सड़क निर्माण व ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए मनसे की चेतावनी

भिवंडी।। ठाणे‌ - भिवंडी - कल्याण शहर जोड़ने के लिए राज्य शासन ने मेट्रो प्रकल्प -05 की योजना के अंर्तगत मेट्रो ट्रेन के लिए पुल का निर्माण करवा रही है। इस मार्ग के लिए पाया (पिलर) खुदाई का काम युद्ध स्तर पर शुरू है। जिसके कारण कशेली से अंजूरफाटा के बीच पाया (पिलर) के लिए खुदे इन गड्ढों के कारण नागरिकों को प्रत्येक दिन ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। इन गड्ढों का तत्काल काम पूराकर, सड़क खुली करने की मांग को लेकर मनसे पदाधिकारियो के एक शिष्टमंडल मेट्रो व्यवस्थापक से मुलाकात ज्ञापन सौंपा.इसके साथ ही एक सप्ताह के अंदर ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा नहीं मिला तो मनसे स्टाइल में आंदोलन करने की चेतावनी भी दिया है। इस शिष्टमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष डी.के.म्हात्रे के मार्गदर्शन में ठाणे जिला सचिव संजय पांडुरंग पाटिल के नेतृत्व में माथाडी जिला अध्यक्ष भारत लक्ष्मण पाटिल,तालुकाध्यक्ष शिवनाथ भगत,वाहतूक शाखा तालुकाध्यक्ष संतोष म्हात्रे,विद्यार्थी सेना तालुकाध्यक्ष परेश चौधरी, तालुका संघटक संतोष पाटिल , मनोज म्हात्रे,हनुमान वारघडे , मिलिंद तरे,समन्वयक मनोज प्रजापति,कुलेश तरे,साईनाथ पाटिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट