
जाम से जूझ रहे लोग, नही मिल रही निजात
- Hindi Samaachar
- Aug 24, 2018
- 637 views
वाराणसी। बनारस से चलकर भदोही जाने वाले मार्ग में अत्यंत जाम मिला।जिससे वाहन धुप में खड़ी रही सबका आना जाना मुश्किल हो गया था। यहा तक की साईकल और पैदल चलने ब्यक्ति भी मुशिकलो का सामना किए।
राजातालाब में शुक्रवार को अत्यधिक जाम का सामना करना पड़ा। ओ मार्ग वाराणसी से भदोही का सफर कराती है जाम में फेज लोग खिलखिलाती धुप में पसीना पसीना हो गए थे। और यह तक की साईकल से आने जाने वाले यात्री भी परेशान दिखे। कुछ यात्रियों ने बताया की यहा पे ट्रैफिक पुलिस ना होने के कारण इस तरह के जामो से जूझना पड़ता है। घण्टो मसक्कत के बाद जाम से निजात मिला। तब जाकर कही रहत की सांस लेने को मिला।
रिपोर्टर