राष्ट्र कल्याण पार्टी अध्यक्ष शैलेश तिवारी ने कंपनी मालिक से दिलाए 3 लाख रुपए

कल्याण ।। कंपनी में काम करते समय 55 वर्षीय एक कर्मचारी का हाथ मशीन में चले जाने से उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए लंबे समय तक भर्ती होना पड़ा था. कंपनी प्रबंधन ने शुरू में इलाज कराया लेकिन बाद में मुआवज़े देने से कर्मचारी गुंजाल को मना कर दिया था.

पीडित अरुण गुंजाल(55) के पुत्र मनोज गुंजाल ने जब इस समस्या को लेकर  "राष्ट्र कल्याण पार्टी" के अध्यक्ष शैलेश तिवारी से संपर्क किया व पूरी घटना बताई व कहा कि कंपनी में काम करते समय उनके पिता का दाहिना हाथ मशीन में चला गया था. अब उनका यह हाथ हमेशा के लिए बेकार हो गया है इसके बावजूद कंपनी मालिक  पीड़ित अरुण गुंजाल को मुआवज़े दिए जाने से सीधे तौर पर इंकार कर रहा है.

सारी हकीकत जानने के बाद शैलेश तिवारी ने बिस्कुट कंपनी में संपर्क किया व विस्तृत चर्चा की. आखिर लंबी चर्चाओं व मीटिंग के बाद बुधवार 30 सितंबर की शाम उल्हासनगर शिवसेना के शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी तथा राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष शैलेश तिवारी,राहुल काटकर की मौजूदगी में कंपनी ने 3 लाख का चेक पीड़ित के पुत्र मनोज गुंजाल को प्रदान किया,राष्ट्र कल्याण पार्टी द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य की चर्चा पूरे शहर में की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट