वर्तमान सरकार में शोषण, हत्या, बलात्कार से पीड़ित है नाई समाज- राजेंद्र प्रसाद ठाकुर

वाराणसी ।। योगी राज में नाई समाज के लोगों के साथ  सबसे अधिक शोषण अत्याचार बलात्कार  और शारिरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित अपमानित किए जा रहे है।

जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति  (रजि •) संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ठाकुर ने कासगंज सोरों थाना होडलपुर गांव में 62 वर्ष ज्ञानवती पत्नी शिवशंकर शर्मा की हत्या भाजपा युवा नेता के  इशारे पर हत्या कर दिया गया।ऐसे कई उदाहरण शासन-प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत है।

इसी प्रकार परसुपुर चंदवक जौनपुर में नाई समाज के व्यक्ति की  हत्या यादव समाज के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा किया गया है । अपराधियों द्वारा पहले भी कई अपराधों को अंजाम देने का कार्य कर चुके है।मगर शासन-प्रशासन उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है ।

इसलिए  योगी सरकार के शासन में अति दलित अति पिछड़ा वर्ग सुरक्षित नहीं है। इसलिए इस दमनकारी निरंकुश जातिवादी और अपराधियों को संरक्षण प्रदान करने वाली सरकार का गुंडाराज खत्म करने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति (रजि)  सामाजिक संगठन का सदस्य बनें। और  भ्रष्टाचारी सरकार के गुंडाराज का विरोध करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट