
विधानसभा चुनाव को लेकर एस एस बी ने किया अपराध नियंत्रण के लिये सवेदनशील गांव में गस्ती
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 09, 2020
- 336 views
सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सशस्त्र सीमा बल के 16वीं वाहिनी के बी कम्पनी सिमुलतला कैम्प के जवानो ने इंस्पेक्टर जीडी राजरूप के नेतृत्व में शुक्रवार को अतिनक्सल प्रभावित जंगली क्षेत्रो में अपराध नियंत्रण के लिये गस्ती लगाये।गस्ती ड पर निकले। इंस्पेक्टर राजरूप ने बताया कि शांति पूर्वक बिहार विधानसभा चुनाव करने के रणनीति के मुताबिक सभी संभावित नक्सलियों के ठिकानों,जंगली रास्ते एवं अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार अपराध नियंत्रण के लिये एरिया डोमिनेशन एवं काम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।जिसके तहत घोरपारण, लीलावरण, तिलौना, किता कांसा, कांसा सकरी आदि जंगल से सटा गांवो में एरिया डोमिनेशन किया गया एवं अतिनक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों में शांतिपूर्ण चुनाव कराने का विश्वास दिलाया गया। चुनाव को लेकर एसएसबी के जवानों संदिगध क्षेत्रों पर पैनी निगाह जमाये हुवे हैं,गांव कस्बों में लगातार गस्ती शुरू कर दी है।
रिपोर्टर