
लोहिया जगदेव इंटर कॉलेज अब बनेगा महाविद्यालय
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 11, 2020
- 489 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव, कैमूर ।। प्रखण्ड के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की पढ़ाई उपलब्ध होगी। लोहिया जगदेव इंटर कॉलेज अब महाविद्यालय का रूप लेगा। इसके लिए वीर कुवँर सिंह विश्वविद्यालय की टीम महाविद्यालय के मानकों की जांच करने आई थी। टीम के सदस्य जिसकी जांच रिपोर्ट विद्यालय को सौपेंगे। कॉलेज के प्राचार्य लल्लन सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा गठित टीम ने डुमरांव महाराजा कॉलेज के व्यख्याता ओमप्रकाश दुबे, उसी महाविद्यालय के सिधेश्वर नारायण सिंह तथा महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर के प्राचार्य एससी पाठक आए थे।
रिपोर्टर