विश्व सनातन वैदिक संघ का एक दिवसीय बैठक संपन्न

बिहार,जमुई ।। चकाई के संघ भवन में विश्व सनातन वैदिक संघ का एक दिवसीय बैठक का आयोजन संस्थापक सदस्य नवीन पाण्डेय के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार व आगे की रणनीति पर चर्चा हुई, विद्यालय, गौशालय व व मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा हुई।  बैठक में मुख्य रूप से वैदिक संघ के संस्थापक रोशन मिश्रा को आमंत्रित किया गया। श्री मिश्रा ने कहा वैदिक संघ सबका है राष्ट्र निर्माण व सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हेतु जिले वासियों को वैदिक संघ के साथ आना होगा। मौके पर अमरनाथ पाण्डेय, रमेश कुमार राय, अमरनाथ तिवारी, राजकुमार झा, प्रवीण कुमार पाण्डेय, नन्दन कुमार चौधरी, विक्रम कुमार उपाध्याय, सोनू कुमार चौधरी, अंकित कु0 राय, दीपक चौधरी, रौशन कुमार उपाध्याय, साक्षी पाण्डेय, प्रमीत कु0 उपाध्याय, दीपक कुमार उपाध्याय, दीपक शर्मा, हरिशंकर कुमार पाण्डेय,  पवन पाण्डेय, गौतम कुमार चौधरी, अजय कुमार राय, रंजय कुमार राय, गौतम कुमार पाण्डेय, विकास पाण्डेय, ॠतीक रोशन चौधरी, रूपेश कुमार, ललन कुमार राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बताते चलें कि विश्व सनातन वैदिक संघ एक गैर राजनीतिक संगठन है जिसका रजिस्ट्री 23 जुलाई 2020 को पुर्ण हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट