भिवंडी के बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में आग

भिवंडी।। भिवंडी शहर के अंजूर फाटा मुख्य रास्ते पर स्थित बँक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में रविवार रात साढ़े 10 बजे के दरम्यान आग लग गयी.बैंक बंद होने के कारण धुआ शटर के बाहर निकल रहा था. जिसकी जानकारी होने के बाद स्थानिको ने भिवंडी नारपोली पुलिस व अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी दिया। घटना स्थल पर पहुँची अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने पुलिस के उपस्थिति में बैंक का शटर तोड़ कर आग बुझाने के शुरूआत किया. बैंक के प्रिंटर व पैंठ जलकर राख हो गये.आश्चर्य की बात है कि आग सिर्फ प्रिंटर में लगी थी, नहीं भारी नुकसान होने से इनकार नहीं जा सकता था। फिलहाल भिवंडी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा स्थानिको सहित बैंक कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट