
फातमा नगर से मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार 02 मोटरसाइकिल बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 13, 2020
- 551 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के फातमा नगर परिसर अंर्तगत गश्त पर निकले शांतिनगर पुलिस ने एक संशय व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए 02 मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा किया है.वही पर उसके पास से चोरी के 02 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गश्त कर रहे शांतिनगर पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक माली व उनकी टीम ने फातमा नगर परिसर से मोहम्मद इर्शाद मोहम्मद याकूब अन्सारी (21) निवासी किदवई नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से मिली मोटरसाइकिल की पड़ताल करने पर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज गुनाह क्रमांक 517/ 2020 भादंवि 379 खुलासा हुआ तथा अधिक पूछताछ करने पर अन्य मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल किया। जिसके कारण पुलिस स्टेशन में दर्ज दो मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण का खुलासा हो सका। आरोपी अंसारी के पास से 85,000 हजार रुपये कीमत के 02 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.आगे की जांच पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर