
भोईवाडा पुलिस स्टेशन के शहीद पुलिस हवलदार के परिजनो को 01 लाख 11 हजार रुपये की आर्थिक मदत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 14, 2020
- 582 views
भिवंडी।। शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। जिसे देखते हुए स्थानीय पुलिस के जवान रातोदिन अपने कर्तव्य पर हाजिर है. 05 अक्टूबर 2020 को जारी आंकड़ेनुसार ठाणे पुलिस परिमंडल - 02 भिवंडी अंर्तगत कार्यरत 39 पुलिस अधिकारी व 180 पुलिस जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है जिसमें 38 अधिकारी व 179 पुलिस जवान उपचार के दरम्यान ठीक हुए तथा 01 अधिकारी व 08 पुलिसकर्मियों का आज भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
भोईरवाडा पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस हवलदार भगवान वांगड (48) अपने कर्तव्य को निभाते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.उपचार के दरम्यान 15 सितम्बर को उनकी मृत्यु हो गयी.शहीद पुलिस हवलदार वांगड के परिजनो को छोटी से आर्थिक मदद करने के लिए कार्यरत पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों ने मिलकर 1,11,000 रुपये की आर्थिक मदत 13 अक्टूबर को भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदे, सहायक पुलिस आयुक्त गावित व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याण राव कर्पे के हस्ते शहीद वांगड की पत्नी सौ. कविता भगवान वांगड को प्रदान किया गया।
बतादें कि भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंर्तगत 04 अधिकारी 20 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए है। जिनमें से 04 अधिकारी 18 पुलिस कर्मी उपचार के दरम्यान ठीक हुए है.01पुलिस कर्मी का आज भी उपचार चल रहा है. वही पर 04 अधिकारी व 14 पुलिसकर्मी वापस अपने कर्तव्य पर हाजिर हो चुके हैं। 04 अधिकारी व 09 कर्मचारी होम कोरंटाईन है।
रिपोर्टर