भिवंडी मनपा आयुक्त निवास के सामने स्थित जॉगर्स ट्रॅक बना शराबियों का अड्डा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 14, 2020
- 390 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र स्थित गार्डन व पार्क की स्थिति दुर्दशा होने से खंडहर में तब्दील हो गये है.जिसके कारण शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा होने लगता है.आश्चर्य की बात है कि भिवंडी मनपा आयुक्त निवास स्थान के सामने जॉगर्स ट्रॅक पर रोज प्रतिदिन दर्जनो लोग शराब पीकर खाली बोतले वही छोड़ देते है। बतादें कि यह ट्रॅक बनाने व वारला देवी तालाब तथा गार्डन सुशोभित करण करने के लिए 2007 में लगभग 17 करोड़ रूपया खर्च किया गया था.हालांकि महानगर पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधियोंं तथा उद्यान विभाग के उपेक्षाओं से पार्क के साथ-साथ जॉगर्स ट्रॅक क्षेत्र में पेड़ तथा झाड़ियाँ उग आई है.इस ट्रॅक पर पैदल चलना जानलेवा साबित होने से इनकार नहीं किया जा सकता. ट्रॅक के आस - पास खाली बोतले, प्लास्टिक प्लेटे चारो तरफ बिखरी देखी जा सकती है.दुर्भाग्यपूर्ण है कि मनपा आयुक्त निवास स्थान के सामने ऐसी दुर्दशा पर मनपा आयुक्त की नजर क्यों नहीं पड़ती है।
रिपोर्टर