सुशील मोदी के बयान पर राजद नेता सुधाकर सिंह का पलटवार

ब्यूरो अशुतोष कुमार सिंह 

कैमूर (भभुआ ) ।। बिहार के डिप्टी सीएम  सुशील मोदी के बहस करने के बयान पर पलटवार करते हुए  रामगढ़ विधानसभा 203 के महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि मोदी जी हम बहस करने के लिए तैयार है,

रामगढ़ में बहस छोड़िए,आप कहिएगा तो हम पटना आने को तैयार है,डेट आप तय कीजिये और आपमे अगर हिम्मत है तो आके हमसे बहस कीजिए आपके 15 साल के राजकाज में  कितना विकास हुआ है,और मेरी पार्टी के कार्यकाल में कितना विकास हुआ है दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। आरजेडी नेता ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सुशील मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि  आप पुत्र मोह की बात करते है तो याद कीजिये आप ही है जिन्होंने 2010 में मुझे टिकट दिया था आपने टिकट जगदानंद सिंह के नाम पर नही बल्कि मेरे काबिलियत और योग्यता के आधार पर दिया था। और अब राष्ट्रीय जनता दल ने मेरे काबिलियत और योग्यता पर मुझे टिकट दिया है। तब काहे आपका पेट फूल रहा है। आप जिसका प्रचार करने आये थे उसके वंशवाद के बारे में बोले होते तो लोग समझते आपको थोड़ा जानकारी है 

जिस प्रकार से बिजली देने का आप बात कर रहे है,वो बिजली लालू और जगदानंद सिंह जी के कार्यकाल से ही रामगढ़ सहित पूरे कैमूर को मिलता रहा है तब उस समय कहा जाता था ।

बिहार डगमग,कैमूर जगमग..

जिस लॉकडाउन में राशन देने का आप बात कर रहे है उसी कोरोना जैसी महामारी में जब आपके विधायक आप के नेता घर मे दुबके हुए थे,तो अपनी जान की परवाह किये बगैर जनता के बीच कोई था ।तो वो सुधाकर सिंह था आपको ऐसा बयान देते हुए...

आप बड़े लोगो के बिकने का बात कर रहे है पूरा रामगढ़ जानना चाहता है,आप किस बड़े लोगो के ईमान बेचने का बात कर रहे है?

जिस पटना से मोहनिया सड़क की आप बात रहे है उसका शिलान्यास 3 बार आपके ही कार्यकाल में हुआ जब जब चुनाव नजदीक आता है उसका शिलान्यास होता है मोदी जी जनता अब आपके झांसे में नही आने वाली है जनता अपना मन बना ली है परिवर्तन के लिए,

और परिवर्तन होके रहेगा...

आप कैमूर को धान का कटोरा कहते हैं धान का कटोरा बनने में आपकी सरकार का क्या योगदान है जनता के सामने बताइए

धान का कटोरा का देन जगदानंद सिंह और लालू यादव का है,

वैसे आपको ये बात पता नही होगा हम समझते है अप्रवासी लोग कैमूर के बारे में क्या जानेंगे,

जो पीछे के रास्ते पिछले 15 साल से सरकार में रहा हो हम तो कहते है अगर है हिम्मत तो आप रामगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ लीजिए ऐसा कमजोर उम्मीदवार देने का क्या मतलब जो हमसे जीत ही नही सकता है आपका झूठ अब नही चलने वाला है जनता अब परिवर्तन चाहती है जनता एक युवा मुख्यमंत्री देखना चाहती है जिसकी झलक तेजस्वी यादव मे झलकता है.. भरम छोड़िए सच्चाई स्वीकार करिए। जीत हार का सिलसिला चलता रहेगा लेकिन अबकी बार कैमूर के चारों विधानसभा से बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा इसके लिए जनता पुरजोर ढंग से वोट के चोट से करारा जवाब देगी। जो जन्मो - जन्मो तक इतिहास में याद रखा जाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट