अनाधिकृत बांधकाम करने वाले नगरसेवकों का निलंबन प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा - महापौर

भिवंडी।। भिवंडी मनपा प्रशासन अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने लिए कमर कसी हुई है.इसके साथ ही सभी अवैध निर्माण के सरंक्षण तथा निर्माण करने वाले नगरसेवकों के निलंबन का प्रस्ताव शासन के पास भेजा जायेंगा.आज पत्रकार परिषद के दौरान महापौर सौ. प्रतिभा विलास पाटिल ने पत्रकारों से कहा।
    महापौर प्रतिभा विलास पाटिल ने आज अभय योजना अंर्तगत घरपट्टी व नलपट्टी अक्टूबर तक 100 प्रतिशत ब्याज माफी का ऐलान करते हुए कहा कि अक्टूबर तक घरपट्टी व नलपट्टी भरने वाले कर दाताऔ को ब्याज माफी योजना शुरू किया गया है। बतादें कि 107 करोड़ रुपये इस वर्ष वसूली करने का लक्ष्य होने पर मात्र 04 करोड़ 42 लाख रुपए वसूल किया गया है। मनपा प्रशासन का 107 करोड़ रुपये ब्याज बाकी है। महापौर प्रतिभा पाटिल ने अभय योजना का लाभ उठाने का आह्वान नागरिकों से किया है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए, महापौर प्रतिभा पाटिल ने कहा कि अगर महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत में नगरसेवक या उनके रिश्तेदार अनधिकृत निर्माण करते  हैं, तो उनका निलंबन प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा। इसके साथ ही रास्ते पर अतिक्रमण हटाने की तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट