मतदान केंद्रों की कमियों को किया गया चिन्हित बीडीओ ने संबधित विभागों को लिखा पत्र

चांद ।। मतदान की तारीखें नजदीक आते ही प्रशासनिक तैयारियों में  हलचल तेज हो गई है। प्रखण्ड के 96 मतदान केंद्रों एवं 36 सहायक मतदान केंद्र  की कमियों को चिन्हित कर दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। बीडीओ ने संकुल समन्वयक पंचायत सेवक ग्रामीण आवास सहायक आदि कर्मीयो के साथ  बैठक कर बूथों की एक एक सुविधाओं का मुल्यांकन किया गया।बैठक में उपस्थित कर्मियो ने मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति को स्पष्ट किया। बीडीओ के समीक्षा बैठक में कुल 14 मतदान केंद्रों पर आंशिक तौर पर पेयजल शौचालय विजली एवं रास्ते की समस्या उभर कर आई। बैठक में कर्मियों ने मतदान केंद्र संख्या  42-46-20-61-90-10-14-49-47-14-75-66-28-29 में चापाकल शौचालय विजली एवं रास्ते के समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया। बीडीओ ने मतदान केंद्रों से समस्याओं से निजात पाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र भेज दिया। बीडीओ ने ज्ञांपाक 1241 दिनांक 15/10/20 को   चापाकल एवं  शौचालय मरम्मती के लिए  कार्य पालक एवं कनीय अभियन्ता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कैमूर को विद्युत संचालन के लिए कनीय अभियंता विद्युत विभाग कैमूर एवं रास्ते मरम्मति के लिए कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कैमूर को पत्र लिखकर चुनाव पुर्व मतदान केंद्रों पर सभी कमियों को दूर करने का आग्रह किया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट