समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा गाजीपुर से शुरू दिल्ली में जंतर-मंतर पर होगी समाप्त
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 27, 2018
- 466 views
वाराणसी । लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में जोरदार ढंग से जुटी समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा सोमवार से यूपी के गाजीपुर से शुरू हुई। यह यात्रा 23 समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी की 'सामाजिक न्याय एवं लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ' साइकिल यात्रा आज से गाजीपुर से शुरू हुई। साइकिल यात्रा का आयोजन एमएलसी रामवृक्ष सिंह यादव के नेतृत्व में हो रहा है।सितम्बर को दिल्ली में जंतर-मंतर पर समाप्त होगी।
गाजीपुर के सरजू पांडेय पार्क से साइकिल यात्रा को सांसद धर्मेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल यात्रा में समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव संतोष यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल हुए और साइकिल यात्रियों के साथ सैदपुर तक की यात्रा पूरी की। उनके साथ यात्रा में यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष तहसीन अहमद साथ रहे।साइकिल यात्रा आरंभ होने से पहले धर्मेंद्र यादव एवं दल के वरिष्ठ नेताओं ने सरजू पांडेय पार्क में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले कार्यक्रम के प्रभारी एमएलसी रामवृक्ष यादव ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर कार्यक्रम स्थल पर हो रही तैयारी का जायजा लिया था साइकिल यात्रियों का जत्था साइकिल मार्ग के कस्बों व गांव में स्थान-स्थान पर ठहरकर वहां के निवासियों से भेंटकर समाजवादी पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों तथा अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार के समय अमल में लाई गईं बड़ी-बड़ी योजनाओं और कार्यों की जानकारी देगा। प्रदेश के विकास कार्यक्रमों की वर्तमान स्थिति का भी आंकलन करेगा। प्रतिदिन साइकिल यात्रा की शुरूआत में सामाजिक न्याय पर चर्चा भी होगी।
रिपोर्टर