
जाने कडोमनपा ने मास्क ना पहनने वालो से अब तक कितना वसूला जुर्माना
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Oct 19, 2020
- 550 views
कल्याण (रोहित शुक्ला) ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में जहां कोरोना के कारण लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है उनकी आर्थिक जड़े कमजोर हो गयी है वही महानगरपालिका लोगो से वसूली करने से पीछे नही हट रही है पिछले 26 दिनों के आंकड़े पर नजर डाली जाए तो मनपा ने मास्क ना पहनानेवालो पर कार्यवाई कर 25 लाख 93 हजार 200 की वसूली की है ।
ज्ञात हो कि मास्क ना पहनानेवालो के खिलाफ कडोमपा ने मुहिम छेड़ रखी है जिसके तहत सभी प्रभागों में पुलिस के सहयोग से जनता पर दंडात्मक कार्यवाई की जा रही है इसके अंतर्गत 20 सितंबर से शुरू कार्यवाई में अब तक कुल 25 लाख 93हजार 200 रुपये वसूल किये गए इन 26 दिनों की कार्यवाई में 5186 लोगो पर कार्यवाई हुई जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है ।
20 सितंबर - 2,06700 रुपये 414 लोग
24 सितंबर - 1,58500 रुपये 317 लोग
25 सितंबर - 1,43000 रुपये 286 लोग
26 सितंबर - 1,23000 रुपये 246 लोग
27 सितंबर - 77,500 रुपये 155 लोग
29 सितंबर - 1,15000 रुपये 230 लोग
30 सितंबर - 1,13500 रुपये 227 लोग
01 अक्टूबर - 1,04000 रुपये 208 लोग
02 अक्टूबर - 1,74500 रुपये 349 लोग
03 अक्टूबर - 1,29000 रुपये 258 लोग
04 अक्टूबर - 1,07500 रुपये 215 लोग
05 अक्टूबर - 82,500 रुपये 165 लोग
06 अक्टूबर - 1,11500 रुपये 223 लोग
07 अक्टूबर - 92,000 रुपये 184 लोग
08 अक्टूबर - 90,000 रुपये 180 लोग
09 अक्टूबर - 86,000 रुपये 172 लोग
10 अक्टूबर - 67,000 रुपये 134 लोग
11 अक्टूबर - 71,500 रुपये 143 लोग
12 अक्टूबर - 66,000 रुपये 132 लोग
13 अक्टूबर - 82,500 रुपये 165 लोग
14 अक्टूबर - 65,500 रुपये 131 लोग
15 अक्टूबर - 81,000 रुपये 162 लोग
16 अक्टूबर - 75,500 रुपये 151 लोग
17 अक्टूबर - 67,000 रुपये 134 लोग
18 अक्टूबर - 57,500 रुपये 115 लोग
19 अक्टूबर - 45,500 रुपये 90 लोग
रिपोर्टर