अवैध लाभ कमाने के लिए नकली पेट्रोल बनाकर बेचने वालों का हुआ भंडाफोड़

ब्यावरा, राजगढ़ ।। पुलिस टीम ने ढाबे पर छापा मार हजारों रुपए का नकली पेट्रोल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

आगामी विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में जिले में अपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार की जा रही है। 
         
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एसआर दंडोतिया के कुशल मार्गदर्शन में जिले में धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है वही अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ब्यावरा सुश्री किरण अहिरवार के निर्देशन में थाना ब्यावरा शहर प्रभारी युवराज सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा नकली पेट्रोल बनाने वाली एक गैंग को पकड़ने में सफलता अर्जित की है।
               
वाहन चेकिंग सहित संदिग्ध अपराधियो की चेकिंग कर क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर  अवैध कारोबारी व जालसाजी पर लगाम कसने हेतु सिटी थाना टीआई युवराज सिंह चौहान द्वारा थाने में एक टीम गठित की गई। जिनके द्वारा दिनांक 22/10/2020 को लगातार भ्रमण कर अरन्या पुलिया के आगे एक मोटर साइकिल चालक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया, संदिग्ध वाहन चालक के वाहन की सीट के पीछे दोनो तरफ चार टाट की खोली में चार प्लास्टिक की केन  लटकी हुई दिखाई दी, जिसे रोककर चैक किया तो 40-40 लीटर की दोनो केनो में तरल पदार्थ भरा हुए था, खोलकर देखने और सूंघने पर उसमें से पेट्रोल जैसी गंध आ रही थी, उक्त संदिग्ध व्यक्ति से नाम पता पूछने पर नाम घनश्याम पिता महेश कुमार लोधी उम्र 30 साल निवासी सराली थाना पचोर का होना बताया, आरोपी से उक्त नकली पेट्रोल के संबंध में पूछताछ करने पर दुर्गा ढाबा उदनखेडी के राम धाकड पिता दुर्गा प्रसाद धाकड निवासी उदनखेडी से खरीदना बताया। 
         
पता रसी करने पर तत्काल एक टीम को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज सिंह चौहान ने उड़नखेड़ी स्थित ढाबा पर दबिश देकर मौके से 465 लीटर नकली पेट्रोल कीमती ₹56850 का विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 
           
आरोपियों का कृत्य दंडनीय पाया जाने से थाना ब्यावरा शहर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 565/2020 धारा 285, 286 भादवि एवं 3/4 ई सी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
           
उपरोक्त बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक युवराज सिंह चौहान एवं उनकी टीम में सहायक उप निरीक्षक एल एस भाटी, सहायक उपनिरीक्षक एसएल धुर्वे, आरक्षक राज बहादुर सिंह परमार, आरक्षक राजे खान, आरक्षण देवी लाल दांगी, आरक्षक प्रदीप सोलंकी, आर अवधेश जाट, आर कैलाश नायक, महिला आरक्षक अनीता यादव एवं महिला सैनिक सीमा कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट