मजदूरों की मजदूरी में धांधली को लेकर हुई खुली बैठक

वाराणसी ।। ग्रामसभा पुरारघुनाथपुर में ग्राम पंचायत की दुसरी खुली बैठक मनरेगा मजदूरों के मजदूरी के धांधली के संबंघ में ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक व सेकेट्री के मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराया ॥

जिसमें रोजगार सेवक द्वारा कुछ मजदूरों को बुद्धवार तक दो कामों का पूर्ण नगद भुगतान किया जाएगा शेष लगभग 90 मजदूरों का करीब 3.50 ; 4.0 लाख रुपए मस्टरोल से भुगतान नवंबर के लास्ट वीक तक पूर्ण कराया जाएगा ॥

करीब 85 आवास के लिये कार्ययोजना 2021-22 में 

करीब 10 चकरोड और खड़ंजा निर्माण ॥

करीब 20 विधवा पेंसन के लिये,

करीब 10 वृद्धा पेंसन के लिये,

करीब 7 हैंडपंप रीबोर के लिये ॥

और तमाम कार्य को कार्यवाही के कार्ययोजना में शामिल किया गया ॥

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट