भिवंडी में ईद-ए-मीलादुब्बी पर्व घर में ही रहकर मनाने के लिए भिवंडी पुलिस का आह्वान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 28, 2020
- 404 views
भिवंडी।। आगामी कुछ दिनों में ईद-ए- मीलादुनब्बी पर्व आने वाला है.वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान जिस तरह अन्य त्योहार, उत्सव व पर्व मनाया गया.ठीक उसी तरह यह भी पर्व शांतिपूर्वक व सादे तरीके से मनाने के लिए भिवंडी पुलिस द्वारा आह्वान किया गया है।
बतादें कि इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहेब के जन्मदिन के अवसर पर ईद-ए- मीलादुनब्बी पर्व मनाया जाता है.भिवंडी शहर में इस दिन यानी 2005 से भव्य शोभा यात्रा निकाला जाता रहा है.शोभा यात्रा के दरम्यान लाखों लोग हिस्सा लेते आ रहे है परन्तु आज कोरोना नामक वैश्विक महामारी के कारण महाराष्ट्र शासन ने एक नई गाईड लाईन जारी किया है जिसके कारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के मार्गदर्शन में सभी 06 पुलिस थानों में धर्मगुरुओ व नागरिकों से अपील की जा रही है कि अभी कोरोना संकट समाप्त नहीं हुआ है इसलिए यह त्योहार सर्व त्योहारों के भांति घर पर ही रहकर नमाज अदा करें व घर में ही पर्व मनाने की अपील नागरिकों से भिवंडी पुलिस द्वारा की जा रही है।
गौरतलब है कि भिवंडी शहर में प्रत्येक वर्ष मोहल्ले में निकल कर नागरिक क्वार्टर गेट मस्जिद के पास इकठ्ठा होते है तथा शहर के मस्जिदों को विशेष विद्युत लाइट से सजाकर कर मिल्लतनगर स्थित मामा भांजा दरगाह तक शोभा यात्रा निकाली जाती है.लेकिन वर्तमान समय में कोरोना नामक वैश्विक महामारी कहर बरपा रहा है जिसमें बिना कारण सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो चुकी है हजारों लोग इस संक्रमण से संक्रमित हो चुके है.इस वैश्विक महामारी के दुष्प्रभाव का विस्तार ना हो इसलिए सभी उत्सव सहित अन्य सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर सरकार ने रोक लगा दिया है.नागरिकों को इस वैश्विक महामारी से बचाने के लिए भिवंडी शहर के सभी पुलिस थानो अंर्तगत सहायक पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की उपस्थिति में स्थानिक मस्जिद के मौलवी ,ट्रस्टी, स्थानिक मान्यवर नागरिकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित कर मार्गदर्शन किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि उत्सव सार्वजनिक स्थानों पर भीड न करते हुए मनाया जाए और मस्जिद में नागरिक जमा न हों.इस प्रकार का आह्वान भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने किया है.पुलिस स्टेशन द्वारा आयोजित बैठक में नागरिकों का सहभाग मिल रहा है.इससे पूर्व गणेशोत्सव ,नवरात्रि उत्सव की भांति ही मुस्लिम धर्म के ईद ए मीलादुनब्बी पर्व भी मनाया जाएगा.इस प्रकार का विश्वास राजकुमार शिंदे ने व्यक्त किया है।
रिपोर्टर