अपनी ही पत्नी को दोस्त के सामने परोषा फिर बनाया उसका अश्लील वीडियो

कल्याण - पॉर्न फिल्म देख कर वैसे ही असल लाइफ में उपयोग करने वाले युवक व उसके दोस्त के खिलाफ युवक की पत्नी ने कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।पोर्न फिल्म का भूत किसी के सर ऐसा सवार होगा कि वह अपनी ही पत्नी को एक अन्य मित्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसे विवश कर दिया ।यही नही पति ने बाकायदा दोस्त व अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर रहा था।
             मिली जानकारी के अनुसार  कल्याण पूर्व के खड़ेगोलवली परिसर का  रहने वाला राघवेंद्र गुप्ता नामक एक युवक को ब्लू फिल्म देखने की बुरी लत लगी थी। ब्लू फिल्म ने उसके दिमाग पर इस कदर असर कर दिया कि वह पति- पत्नी के अटूट रिश्ते को भी भूल गया।
     बता दें कि 17 अगस्त की रात साढ़े बारह बजे के दरम्यान गुप्ता अपने एक मित्र के साथ घर पर आया और कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पत्नी को पिला दिया जिससे उसकी पत्नी थोड़ी अचेत अवस्था मे आगयी फिर गुप्ता के मित्र ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करने लगा।जिसका वीडियो गुप्ता अपने मोबाइल में निकलने लगा,जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो पति गुप्ता ने कहा कि हमारे कहे अनुसार नही करेगी तो तेरा ये वीडियो मैं वायरल कर तुझे बदनाम कर दूंगा,साथ ही साथ उसने कहा कि मैं तेरे भाई का हाथ पांव काट कर फेंक दूंगा। इस डर से भयभीत हुई विवाहिता चुपचाप सब कुछ झेलती रही फिर क्या था उसके पति व उसके मित्र ने विवाहिता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा और इस तरह कई बार इन दोनों ने विवाहिता को अपनी हवस का शिकार बनाया। पति कि इस घृणित कृत्य से तंग आकर पीड़ित विवाहिता ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में अपने कुकर्मी पति और उसके मित्र के खिलाफ 27 अगस्त को शिकायत दर्ज करा दिया। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है ।फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट