
भाजपा की तरफ से रिक्शाचालकों को दिया गया कोविड सेफ्टी शील्ड
- Hindi Samaachar
- Nov 04, 2020
- 384 views
कल्याण ।। भारतीय जनता पार्टी व युवा मोर्चा सिडको मंडल -2 की तरफ से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में सैकड़ो रिक्शाचालकों को कोविड सेफ्टी शील्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी तन्मय आबाजी गांगुरडे, अविनाश पाटिल,राजेंद्र फड़,दिनेश मोडक, वैभव महाले,प्रसाद भाऊ ठाकरे,अनिकेत कदम,योगेश मोरे,किरण गाड़े,आदित्य दोन्दे,भूषनभाऊ पगार,गोपाल शिरोडे,रूपेश सागर,अक्षय सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। सचिव दिनेश मोकड ने इस बारे में सबको जानकरी दिया और अंत मे राष्ट्रगीत करने के बाद कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ।
रिपोर्टर