भिवंडी मनपा के नवनिर्वाचित सभापति फराज बहुउद्दीन ने संभाला पदभार

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका के पांचों प्रभाग समितियों में सभापति पद के लिए हाल में ही चुनाव संपन्न हुआ जिसमें कांग्रेस पार्टी ने चार प्रभाग समिति तथा एक प्रभाग समिति पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये थे.प्रभाग समिति क्रमांक 05 के नव निर्वाचित सभापति फराज बहुउद्दीन उर्फ बाबा भाई ने अपना पदभार ग्रहण किया.इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू व सरफुद्दीन बहाउद्दीन के हाथों फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया.वही पर स्थायी सभापति हलीम अंसारी,नगरसेवक प्रशांत लाड,वसीम अंसारी,मोहम्मद हुसैन मुजाहिद मोमिन, अशरफ मुन्ना ,दीन मोहम्मद खान ,अरुण राउत, कांग्रेस पार्टी के नेता पप्पू राका, महिला शहर अध्यक्ष रेहाना अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष शेख़ शफ़ीक़ बाबू ,इकबाल सिद्दीक़ी, माइनॉरिटी केअध्यक्ष जुबेर अंसारी,  सोशल मीडिया अध्यक्ष जकी महबूब अंसारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट