
झोपड़ी में लगी आग में जिंदा जली एक वृद्ध महिला.तीन घायल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 09, 2020
- 491 views
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण रहनाल गांव पंचायत के गजानन वाफेकर कंपाउड स्थित झोपड़पट्टियों में आग लग जाने के कारण जहां एक वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गयी है वही पर तीन महिलाएं इस आगजनी में जलकर घायल हो गयी है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। इसके साथ ही चार झोपड़े पूरी तरह जलकर राख होने की घटना कल रात्रि साढ़े आठ बजे के दरम्यान घटित हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी ग्रामीण भागों के गोदामों में मजदूरी करने वाले मजदूर रहनाल गांव के गजानन वाफेकर कंपाउड में झोपड़े बांधकाम अपने परिवार के साथ रहते है.रविवार शाम एक दंपत्ति अपने घर में रखे मंदिर में भगवान के सामने दीया जलाकर रखा हुआ था.कागज ,पुट्ठे, प्लास्टिक व घासफूस से बने झोपड़ियों में अचानक आग लग गयी.धीरे धीरे आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया.आग के लपेट में चार झोपड़े पूरी तरह जलकर राख हो गये.आग इतनी भयानक थी कि लोग अपनी - अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.किन्तु इस आगजनी में एक 80 वर्षीय महिला लक्ष्मी शिवाजी म्हसकर जिंदा जल गयी.वही पर तीन महिलाएं ज्योती गोपीनाथ सरे ,अंजु गोपीनाथ सरे,सुरेखा सुरेश राठोड मामूली रुप से जलने के कारण घायल हो गयी है.आग लगने व वृद्ध महिला फसने की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुुंची दमकल गाडियां तथा नारपोली पुलिस के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया है।
रिपोर्टर