गोदाम से 01 करोड़ 35 लाख रुपये कीमत के कार्बाईड धातु चोरी. तीन चोर गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंर्तगत वलगांव के एक गोदाम से 1,35,01,912 रुपये कीमत के टंगस्टन कार्बाइड नामक धातु को अज्ञात चोरों ने गोदाम का जाली तथा ताला तोड़ कर चोरी कर फरार हो गये थे।गोदाम मालिक निखिल नरेंद्र दुबल (39) मालाड, मुंबई निवासी ने अज्ञात चोर के खिलाफ नारपोली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया था.पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि के कलम 454,457,380 नुसार गुनाह दाखल कर जांच शुरू की। इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने 12 नवंबर को तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया गया धातु को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वलगांव के माॅ पदमावती काम्प्लेक्स,अंजुर फाटा रोड़ पर स्थित जी-18 गोदाम से 08 नवम्बर को अज्ञात चोरों ने गोदाम में रखा 12.3 टन टंगस्टन कार्बाइड नामक धातु को गोदाम का ताला व जाली तोड़ कर चोरी कर फरार हो गये थे। चोरी किये गये धातु की कीमत 1,35,01,912 होने के कारण पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ,पुलिस सहायक आयुक्त सुरेश मेकला,अपर पुलिस आयुक्त अनिल कुंभारे,पुलिस उप आयुक्त परिमंडल-2 योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त (भिवंडी पूर्व विभाग) प्रशांत ढोले,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नारपोली मालोजी शिंदे व पुलिस निरीक्षण ( गुन्हे) रविंद्र वाणी के मार्गदर्शन में इस घटना की जांच कर रहे पुलिस उप निरीक्षक पुष्प राज सुर्वे व उनकी टीम में शामिल पुलिस हवलदार अशोक वोडके,पुलिस नाईक राजेश गावडे,लक्ष्मण सहारे,पुलिस सिपाही सुनिल शिंदे, प्रविण सोनवणे,पारस वाविस्कर,विजय ताठे कर रहे थे. जांच के दरम्यान मिली गुप्त सुचना व तांत्रिक के आधार पर इस वारदात में शामिल तारासिंह भैरव सिंह परमार (35) निवासी अंजुरफाटा, हिरासिंह भैरवसिंह परमार (23) व सोहन सिंह संपा सिंह राजपुत (43) को 12 नवम्बर को गिरफ्तार उनके पास से चोरी किया गया 12:3 टन टंगस्टन कार्बाइड धातु बरामद कर लिया गया.जिन्हें न्यायालय में हाजिर करने के बाद 18 नवम्बर तक पुलिस हिरासत में मा.न्यायाधीश ने भेज दिया है.आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक पुष्प राज सुर्वे कर रहे है। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान ने पत्रकार परिषद के दौरान दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट