शादी का झांसा दे युवती से बलात्कार करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

कल्याण ।।  कोलसेवाडी पुलिस ने 20 वर्षीय युवती को अपने प्रेमजाल में फसा कर उसके साथ बलात्कार करने वाले 21 वर्षीय प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है ।

जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व के नेतिवली परिसर में रहने वाली 20 वर्षीय युवती की मित्रता डोंबिवली के सापव गाँव में रहने वाले 21 वर्षीय रोहन ढेकणे के साथ हो गई थी इसी दरम्यान रोहन ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ पिछले 4 महीनों से शारीरिक संबंध भी बनाएं इसी बीच युवती ने रोहन से शादी करने पर बल दिया तो रोहन आनाकानी करने लगा रोहन की मन की स्थिति समझने में युवती को देर नहीं लगी वह समझ गई कि रोहन उससे शादी नहीं करना चाहता है उसने सिर्फ प्रेम जाल में फंसा कर उसका इस्तेमाल किया है अपने साथ घटी इस घटना की शिकायत पीड़ित युवती ने कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दिया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रोहन के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट