दर्जी की दुकान तोडकर चोरों ने शर्ट व पैंट पीस चोरी कर फरार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 30, 2018
- 436 views
भिवंडी शहर के मंगलबाजार क्षेत्र दर्जी की दुकान तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा ३४ हजार रुपये कीमत के शर्ट व पैंट पीस चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्तकीम अंसारी (३८ ) नामक की मंगलबाजर क्षेत्र में टेलरिंग व कपडे की दुकान है, इसी दुकान में ग्राहकों से कपडे उपलब्ध करके सिलाई का काम करते थे। बीती रात चोरों ने दुकान का शटर तोडकर अंदर प्रवेश किया और दुकान के अंदर रखे हुए शर्ट व पैंट पीस इस प्रकार कुल ३४ हजार रुपये का कपडा चोरी करके फरार हो गए हैं। उक्त चोरी का मामला शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनेश कटके के मार्गदर्शन में शुरु है।
रिपोर्टर