चकाई प्रखंड के विभिन्न गांव का विधान पार्षद संजय प्रसाद ने किया दौरा

चकाई से संवाददाता टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट


चकाई ।। विधान पार्षद संजय प्रसाद ने चकाई क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों का जताया आभार। जदयू प्रत्याशी विधान प्रत्याशी संजय प्रसाद ने जनसंवाद के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के प्रतिआभार जताया इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि विधान सभा के दौरान आप सबो से मिले प्यार और स्नेह के लिए सदा आभारी बना रहूंगा। उन्होंने कहा कि समाज के कुछ लोगों के द्वारा धोखा देने के कारण मेरा हार हुई है। इसके बावजूद चकाई प्रखंड के सभी प्रत्याशियों से मुझे ज्यादा मत देकर अपना इरादा जाहिर कर दिया है। वहीं विधान पार्षद संजय प्रसाद अपने समर्थकों के साथ। सिमरिया, नारगी, मडवा, सरोंन, चरघरा, बसमता, घटियारी, बसबूटी, बेला, पन्ना सहित दर्जनों भर गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सिमरिया गांव में कार्तिक उद्यापन में भी भाग लिया। इस दौरान उनके साथ। नकुल प्रसाद यादव, सीताराम राय, गोपाल पांडे, दिवाकर राय, भगवान राय, नीरज कुमार नगीना सहित अन्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट