कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मानव सतर्क रहें।

संवाद सुत्र चांद ।।    कोरोना संक्रमण खतरनाक बिमारी है इससे बचने के लिए मानव को सभी उपाय करने चाहिए। बाबा प्रियदर्शी महराज अघौड की मड़ई पर कोविद 19 से बचने के लिए अपने भक्त को समझा रहे थे। बाबा प्रियदर्शी महराज ने कहा कि जीवन अनमोल है इसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी मानव पर है। बाबा ने कहा कि मानव स्वस्थ रहकर ही भगवान का भजन कर सकता है। बाबा प्रियदर्शी महराज ने भक्तों से आग्रह किया कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करें। और मास्क समाजिक दूरी का अवश्य पालन करें। पिछले सप्ताह प्रमुख आश्रम ब्रम्ह निष्ठालय बनौरा छत्तीसगढ़ से आये पुज्य बाबा प्रियदर्शी महराज  भक्तों से मिलने  एवं आशीर्वचनों के लिए पुरी तरह कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन किया जा रहा है। भक्तों के दर्शन के लिए बाबा मास्क  एवं समाजिक दूरी का स्वंय पालन कर रहे हैं। बाबा से मिलने के लिए एक भक्तों को नंबर लगाया जा रहा है। भक्त हाथ सेंट राइजिंग कर मास्क लगाने वालों को ही आश्रम में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है।एक भक्त को बाबा के दर्शन के लिए 15 मिनट का समय दिया जा रहा है।बाबा प्रियदर्शी महराज भक्तों के लिए जीवन बचने के लिए सजग रहने का अनुरोध किया। भक्तों को आशीर्वचन में बाबा प्रियदर्शी महराज ने कहा भगवान का भजन कीर्तन संध्या ध्यान आदि करते समय भक्तों को संक्रमण से बचने की कोशिश होते रहने चाहिए। कोरोना संक्रमण खतरनाक बिमारी है लापरवाही जीवन पर संकट खड़ा कर सकती है। कोरोना संक्रमण महामारी के चलते बाबा प्रियदर्शी महराज का आगमन अघौड की मडई में लंबे समय के बाद हुआ है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट