
मानदेय के लिए रसोइया ने किया सड़क जाम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 26, 2020
- 249 views
चांद ।। मानदेय के इन्तजार करते करते रसोइयों का सब्र का बांध टुट गया। रसोइयों ने दोपहर आक्रोश में आकर किलनी गाँव के सामने सड़क जाम कर दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद रसोइयों ने समय 1: 45 दोपहर बजे जाम समाप्त किया।कोरोना महामारी के काल में प्रवासी मजदूरों के बनाये गए क्वारंटीन सेंटर में जान हथेली पर लेकर खाने बनाकर खिलाने वाली रसोइयों को मानदेय के लिए आधी कारियों के कोरे आश्वासन के आलावा कुछ नहीं मिला। सरकारी सिस्टम का हाल बयान करते रसोइयों ने कहा कि बीडीओ डीसीओ एवं जिलाधिकारी को मांग पत्र देते थक चुके हैं। रसोइयों ने कहा कि सरकारी अधिकारियों के आश्वासन से ऊब चुकी हैं। रसोइयों ने कहा कोई सुनवाई नहीं होने से मजबूर न सड़क जाम करना पड़ा। प्रखण्ड में चार क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था। जिसमें 35 रसोइयों ने जान हथेली पर रखकर एक महीने से अधिक दिन तक खाना बनाया। क्वारंटीन सेंटर में कार्य करने वाले सभी कन्टेक्टर कर्मचारी का भुगतान कर दिया गया। लेकिन 35 रसोइयों का मानदेय भुगतान नही किया गया। रसोइया विद्या देवी ने कहा कि परिवार को अनदेखी कर हम लोगों ने सेंटर पर खाना बनाया। प्रवासी मजदूरों को खिलाया। रसोइयों ने कहा उस समय अधिकारियों ने कहा था कि आप सभी को मानदेय का भुगतान किया जायेगा। रसोइयों ने आरोप लगाया अधिकारियों ने काम निकल जाने के बाद पल्ला झाड़ लिया। रसोइयों ने चेतावनी दी की एक सप्ताह में मानदेय का भुगतान नही किया गया तो दुबारा हम लोग सड़क जाम करेंगे। इस संबंध में बीडीओ रवि रंजन ने आश्वस्त किया की रसोइयों के मानदेय का भुगतान जल्द कर दिया जायेगा। जानकारी के अनुसार क्वारंटीन सेंटर में प्रवासी मजदूरों पर लाखों रुपए खर्च किये गए थे। अधिकारियों पर क्वारंटीन सेंटर पर भोजन एवं अन्य खर्च पर लूट के आरोप लगे थे।
रिपोर्टर