भाकपा माले प्रखंड सचिव के नेतृत्व में देशव्यापी धरना प्रदर्शन का हुआ आयोजन

जमुई ।। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आज चकाई प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम का आयोजन हुआ धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान महासभा के संयोजक कामरेड शिवन राय ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार कृषि क्षेत्र में काॅरपोरेटीकरण करके देश में खाद्य असुरक्षा पैदा कर रही है वहीं किसान विरोधी तीन कानून लाकर पूंजीपतियों को किसानों के फसलों की लूट की खुली छूट दी गई है ।वहीं कोरोना की आड में एक-एक करके सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है ।कोरोना के कारण देश में व्यापक पैमाने पर विरोध नहीं होने के कारण देश के सबसे बड़े सेक्टर खेती को बर्बाद करने के लिए तीन अलोकतांत्रिक कृषि कानून को लागू करके कहा जा रहा है कि हमने किसानों को आजाद कर दिया है ।ये तीन कानून हैं पहला कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्धन और सुविधा)कानून 2020दूसरा मूल्य आश्वासन (बंदोबस्ती व सुरक्षा)समझौता कानून 2020तीसरा आवश्यक वस्तु संसोधन कानून 2020इसके अलावा बिजली बिल 2020इन कानूनों के जरिए देश के कारपोरेट को खेती करने की छूट मिल जायेगा मंडियों को समाप्त कर दिया जायेगा और आवश्यक वस्तु के अधिक से अधिक भंडारण करने की छूट मिल जायेगा सरकार किसानों से अनाज खरीदी नहीं करेगी तो जनवितरण प्रणाली भी समाप्त हो जायेगा और इससे करोडों लोगों के खाद्य संकट पैदा हो जायेगा संकट इतनी गहरी है कि देश के किसान उबाल पर है पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश, राजस्थान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, गुजरात, के किसान दिल्ली कूच कर गये हैं और दिल्ली की पुलिस वाटर कैनन और लाठीयो से किसानो का स्वागत कर रही है ।तत्पश्चात छः सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया ।धरना को खे ग्रामस के राज्य पार्षद मोहम्मद सलीम अंसारी, राजकिशोर किसकू, राधे साह, फूचन टूडू, रोहित यादव, व्यास यादव, संजय राय, बाजो ठाकुर, मैनेजर सिंह, भैरो सिंह, शाहिद अंसारी, जानकी पुजहर, केशो राय समेत सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट