दिव्यांग बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय में निर्मित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के प्रांगण में  दिव्यांग बच्चों  के खेल और संगीत की प्रतियोगिता हुई संपन्न जिसमें शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पूजन वो धूप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें  प्रखंड के  कई विद्यालयों के दिव्यांग छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें पुरस्कार के रूप में कापी,पेन, बैग ,ऊनी स्वेटर आदि सामग्रीया पुरस्कार के रुप में दिए गए । कार्यक्रम मे क्षेत्र के लगभग 18 विद्यालयों के दिव्यांग बच्चियों ने भाग लिया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में आर्थो से जुड़ी दिव्यांग बच्चियों में शामिल‌ राजकीयकृत मध्य विद्यालय दुर्गावती वर्ग 7 की नेहा कुमारी प्रथम, मध्य विद्यालय कुसहरिया की अंजनी कुमारी द्वितीय एवं उत्क्रमित विद्यालय अवरिया से वर्ग 3 की ज्योति यादव ने तृतीय स्थान बनाया। चित्रांकन में मुकबधिर छात्राओं में शामिल के जी बी दुर्गावती वर्ग छ की बबीता कुमारी प्रथम , वर्ग 8 की ममता कुमारी द्वितीय एवं वर्ग 6 की रेशमी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। वही नेत्रहीन छात्राओं में शामिल संगीत प्रतियोगिता में वर्ग 7 के खामीदौरा की नेहा कुमारी प्रथम एवं चेहरिया की राधिका कुमारी सुमधुर गीत गाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तथा सुई धागा दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय मधुरा वर्ग 3 की नीलम कुमारी प्रथम, केजीबी दुर्गावती कक्षा दो की पंचरतनी ने द्वितीय एवं मध्य विद्यालय कुशहरिया वर्ग 3 की अंजनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दरमियान सर्वप्रथम लोगों ने सोशल डिस्टेंस, मास्क व सेनीटाइजर का प्रयोग करते हुए कोरोनावायरस से बचने की सावधानियां बरकरार रखी। इस  दरमियान विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीनदयाल कनौजिया ने बातचीत के दौरान बताया कि विभागीय निर्देशानुसार यह प्रखंड स्तरीय स्तरीय कार्यक्रम आने वाले 3 दिसंबर को दिव्यांग दिवस प्रतियोगिता के मद्देनजर कराया गया। मौके पर  वार्डन प्रीति कुमारी, संसाधन शिक्षिका संध्या सिंह ,राधेश्याम चौबे, राजेश पाल, पंचायत सचिव राम इकबाल राम,कर्णपुरा पंचायत मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष सुजीत सिंह ,मुखिया मकसूद मियां, समाजसेवी गुलशनौवर खान सहित कई मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट