
भाजपा ने पीएम मोदी की मन की बात सुनी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 29, 2020
- 457 views
टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
चकाई ।। भाजपा नेता मनोज पोद्दार के नेतृत्व में चकाई के चोपला पंचायत के गनया गांव में पीएम मोदी की मन की बात पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सुनी . पीएम मोदी ने देश में चल रहे कोरोना vaccine से लेकर देश के विकास मैं गति लाने पर विस्तार से चर्चा की .
मन की बात में शामिल कन्हैया के लाल मोहन साहू , दीपक शर्मा , मंटू पोद्दार , रामलाल टूडू मनीष बरनवाल, अभय पासवान, धीरज गुप्ता, प्रताप वर्मा, नीरज यादव, सनी यादव, अजय सोरेन, महेश हेंब्रम, अरविंद पांडे आदि.
रिपोर्टर