
शिक्षकों ने की जमकर वोटों की बारिश स्नातक के लिए 37 प्रतिशत पड़े मत
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Dec 01, 2020
- 436 views
जौनपुर ।। आज सूबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ वाराणसी खण्ड स्नातक एमएलसी और शिक्षक एमएलसी चुनाव के मतदान शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। शिक्षक एमएलसी के लिए वोटो झमाझम बारिश हुई तो वही स्नातक के लिए काफी कम वोट पड़े। शिक्षक के लिए कुल 72 फीसदी मत पड़े वही स्नातक के लिए मात्र 37 प्रतिशत मतदाताओ ने वोट डाला।
जिले में शिक्षक एमएलसी के लिए कुल 6751 मतदाता है जिसमें 4 चार हजार आठ सौ 60 वोटर्स ने भाग लिया। उधर स्नातक के लिए कुल 48 हजार 359 मतदाता है जिसमें 17 हजार 948 मतदाताओ ने अपने मतो का प्रयोग किया। इस प्रकार से शिक्षक एमएलसी के लिए 71.99 प्रतिशत और स्नातक के लिए 37 .11 फीसदी वोट पड़े।
रिपोर्टर