स्वर्गीय श्री मनोज यादव की स्मृति में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन


तलेन ।। तलेन नगर में प्रतिवर्षानुसार 02दिसंबर को स्वर्गीय मनोज  यादव की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि स्वरुप तलेन मैराथन का आयोजन किया जाता  रहा हे, उसी क्रम मे बुधवार को नगर तलेन मे मैराथन का आयोजन हुआ जिसमे प्रतिभागियों को तलेन थाना प्रभारी  दिनेश सिंह चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 कार्यक्रम के अध्यक्ष  विकास  दीक्षित पचोर भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कैलाश यादव नगर भाजपा अध्यक्ष, रईस आगा पूर्व  उपाध्यक्ष नगर परिषद तलेन,  पटेल करणसिंह यादव विधायक प्रतिनिधि,  लक्ष्मीनारायण यादव पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद तलेन,  चन्दर सिंह यादव पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, जगदीश लववंशी अध्यक्ष भाजपा मंडल तलेन   ने भारतमाता पूजन कर कार्यक्रम की शुरुवात की, सभी अतिथियों का  स्वागत देवकरण यादव मिर्जापुर पूर्व पार्षद  व मांगीलाल यादव मिर्जापुर द्वारा पुष्पमाला    पहनाकर किया गया । ये दोनों पंचम बंधु परिवार के मुखिया है, स्वर्गीय श्री मनोज पंचम बंधु परिवार के होनहार नवयुवा थे स्वर्गीय मनोज  यादव द्वारा अपने कम उम्र में खेल और राजनीती की दुनिया में ऊँचा मुकाम प्राप्त किया था, स्वर्गीय मनोज यादव राष्ट्रीय स्तर के धावक रहे । उनका खेलो के प्रति प्रेम जग जाहीर था वे भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारी  तथा नरसिंहगढ़ नगर परिषद मे  पार्षद भी रहे । उनका गृह नगर (मिर्जापुर) तलेन नगर था,स्वर्गीय मनोज यादव की 6 वीं पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।   प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान राहुल सिसोदिया द्वितीय स्थान नीरज सोलंकी और तृतीय स्थान नीलेश मेवाड़ा ने प्राप्त किया, बालिकाओ में प्रथम स्थान पूर्ति सोनी, द्वितीय लक्ष्मी सैनी , तृतीय स्थान नीतू राठौर ने प्राप्त किया इस कार्यकम के सूत्रधार और निःशुल्क सैनिक प्रशिक्षण केंद्र तलेन के संचालक मानसिंह यादव द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का  संचालन मुकेश चंदेल द्वारा किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट