महिला हिंसा के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की किशोरियों ने ली शपथ

 वाराणासी ।। सेवापुरी आराजीलाइन ब्लॉक के गहरपुर ग्राम पंचायत में किशोरियों के साथ मुहीम संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला हिंसा व कानूनी अधिकार केंद्रित प्रशिक्षण का समापन किया गया। 

वही महिला हिंसा के ख़िलाफ़ सोलह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत मुहीम संस्था की तरफ से लगातार ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है,जिसके तहत गहरपुर ग्राम पंचायत के दशरथपुर गांव में किशोरियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,जिसमें दशरथपुर,गहरपुर, करमसीपुर, गोविंदपुर, कोटिला और तेंदुई गांव की करीब 45 किशोरियों ने हिस्सा लिया। 

संस्था की अध्यक्ष स्वाती सिंह ने बताया कि किशोरियों और महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करना बेहद ज़रूरी है तभी हम कानून और सरकारी योजनाओं को सरोकार से जोड़ पाएंगें। 

कार्यक्रम का समापन किशोरियों ने लैंगिक हिंसा और भेदभाव के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की सामूहिक शपथ लेकर की। किशोरियों ने शपथ लिया कि वे किसी भी तरह की हिंसा को चुपचाप सहने की बजाय आवाज़ उठाएंगी और महिला एकता व संगठन को मजबूत कर महिला नेतृत्व को भी बढ़ावा देने में अपना योगदान देंगीं। 

कार्यक्रम में मुख्य रुप से स्वाती सिंह, रामकिंकर कुमार, अंजली राय, काजल पटेल, पुष्पा, सेजल, अनामिका, ऋतु, अन्नू, बिमला, नीता व उनके साथी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट