दो भाइयो के बीच का बुझ गया चिराग जब कुये से मिला शव तो गांव में मच गया कोहराम

चैनपुर से संबाददाता की रिपार्ट

चैनपुर (कैमूर)  ।। मामला   चैनपुर थाना के हाटा बाजार से आगे दुबे के सरैया  गांव का बताया जाता है की गरीब परिवार के बीच दो भाइयों के बीच में एक ही सूरज पासवान घर का चिराग मृत सूरज पासवान 10 वर्ष के पिता शिवपूजन पासवान ग्राम सरैया ने 2 दिसंबर की शाम 5 वजे से सूराज पासवान  लापता था तो पिता ने अपने दोस्त मित्र हिताई में हर जगह काफी खोजबीन किए लेकिन बेटा का कहीं नहीं पता चला तो लाचार होकर के समझो जिसका एक ही बेटा सारी रात दिखाई ना दिया तो समझो कि उस  बाप का और माता का क्या हाल हुआ होगा यह दुख वही समझ सकेंगे जिसके पास औलाद होंगे बेचारा सारी रात जगे हुए शिवपूजन पासवान ने 3 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे गुमशुदा होने का एक आवेदन थाना प्रभारी महोदय चैनपुर के उदय भान सिंह को को देकर गुहार लगाए लेकिन पुलिस ने  इसको इगनोर करते हुए वाहा नही पहुची तो लाचार होकर गांव के ही विकश पाण्डेय के द्वारा  3 दिसंबर को 8 वजे  कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद को रोते विलखते हुये इस मामले की जानकारी दी तो एसपी के निर्देश पर चैनपुर थांना के इन्स्पेक्टर ने   थोड़े देर बाद करीब 8.50 सरैया गांव आकार पूछ ताछ कर पुलिस चली गई और बच्चा का कोई सुराग नही लगा समय रहते पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो बच्चे की जान बच सकता था ये आरोप था परिजनों का 

आगे बताते चले की 

जब सुक्रवार की सुबह 6.30 वजे गांव के लोगो का आवागमन से किसी की निगाह गांव के एक कुये में शव कुये के अन्दर पानी में ऊपर ही उबला हुए देख कर सन्न हो रह गए और शव को देख कर गांव के लोगो को बुलाया तो गांव में सुनते ही गांव के बहुत सारे लोग ने देखने के लिए भारी भीड़ जामा हो गया शव को किसी तरह गांव के लोगो ने कुये से शव को बहार किया जैसे ही खबर घर के परिजनों को मिला तो रो रो कर बुरा हाल हो गया मृत सूरज पासवान की माता ने खबर को सुनते ही अचेत अवस्था में पड़ गई जब से बेटा की गुम हुआ था तो एक बार भोजन नही की थी इधर गांव के लोगो थांना को सूचना दे दिया और जन्ता पूरा आक्रोश था कुछ ही देर बाद थांना के थांना प्रभारी उदय भान सिंह ने  मौके पर पहुचे तो आक्रोशित जन्ता ने शव को ले जाने से माना कर दिया और साथ ही एसपी महोदय को बुलाने का बात कह डाले चार घन्टा तक शव को नही जाने दिया तो इसकी जानकारी चैनपुर के विधायक मो0 जामा खान को दिया गया जाहा विधायक ने मौके पर पहुच कर दुख जताते हुए आस्वासन दिए की जल्द की क़ातिल का पता लगा लिया जाएग लेकिन थांना के ख़राब रवैया से जन्ता नाराज और आक्रोश दिखा विधायक के आस्वासन पर शव को अपने  साथ लेकर परिजनों ने भभुआ सदर अस्पताल में पोस्मार्टम कराकर शव को पुनः दाह संस्कार के लिए वापस लाकर शाम 6 वजे अपने अंतिम संस्कार किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट