ट्रैफिक समस्या को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल का अधिकारियों से मुलाकात।

भिवंडी।। शहर की ट्रैफिक एक गंभीर समस्या बन गई है.इसी मुद्दे को लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष शोएब खान गुड्डू ने कांग्रेस के सभी विभागीय अध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान तथा ट्रैफिक इंचार्ज रविन्द्र माने से मुलाकात कर ट्रैफिक समस्या का समाधान करने के लिए निवेदन पत्र सौंपा। निवेदन पत्र के अनुसार भिवंडी शहर में ट्रैफिक पुलिस की संख्या कम होने के कारण शहरवासियों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.भारी ट्रैफिक जाम में मरीज और  महिलाओं को घंटों परेशान होना पड़ रहा है.इसलिए ज़रूरी है कि  भिवंडी शहर में भारी वाहनों के आवागमन का समय निर्धारित किया जाए.पीक टाईम में भारी वाहनों का शहर में आगमन से रोका जाए जिससे भिवंडी शहर के लोगों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी.ट्रैफिक पुलिस का बंदोबस्त  बढ़ाया जाए.भिवंडी के पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान ने उक्त मुद्दे को लेकर सभी दलों और लूम व्यवसायियों के साथ बैठक लेने की बात कही.साथ ही ट्रैफिक के आला अधिकारियों से बात कर भिवंडी में ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाने के लिए भी आश्वाशन दिया है। उक्त अवसर पर पुलिस उपायुक्त  ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि ट्रैफिक के लिए एक मास्टर प्लान बनाकर भिवंडी वालों को ट्रैफिक समस्या से जल्द निजात दिलाई जाएगी.इसी के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू अपने सभी कांग्रेस के विभागीय अध्यक्षों के साथ पुलिस उपायुक्त द्वारा किए गए नशे के खिलाफ कार्रवाई करने पर उनका अभिनंदन कर भिवंडी की जनता की ओर से  धन्यवाद दिया.गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले भिवंडी पुलिस ने नशेड़ियों का एक बड़ा गिरोह पकड़ा था जिसमे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और नकदी बरामद हुआ था.शोएब गुड्डू ने पुलिस उपायुक्त को आश्वासन दिया कि  भिवंडी को नशा मुक्त करने के लिए हमारा जो भी सहयोग लगेगा हमारी पूरी टीम पुलिस विभाग के साथ रहेगी.भिवंडी से नशे का कारोबार खत्म होना चाहिए इसके लिए भिवंडी की जनता पुलिस विभाग की आभारी रहेगी ।

इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना अंसारी, सेवादल अध्यक्ष अशफ़ाक हाशमी , युवा कांग्रेस अध्यक्ष अराफ़ात खान,छात्र संगठन के अध्यक्ष रेहान खान ,झोपड़ पट्टी संघ के अध्यक्ष अहमद सिद्दीक़ी, ह्यूमन राइट्स के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शेख़ शफ़ीक़ बाबू ,अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष ज़ुबैर अंसारी ,इंटक अध्यक्ष अनसार मोमिन, महासचिव ज़की अंसारी और डॉ.वसीम अंसारी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट