
किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए भिवंडी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने की घोषणा।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 05, 2020
- 532 views
भिवंडी।। केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि कानूून की देशभर के किसान विरोध कर रहे है.दिल्ली की सीमा पर देशभर से 30 किसान संघटना द्वारा गत आठ दिनों से आंदोलन शुरू किया गया है.जिसका देशभर से भारी प्रतिसाद मिल रहा है.इसी क्रम में भिवंडी राकांपा के जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे के नेतृत्व में उपविभागीय कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया और किसानों के आंदोलन को समर्थन देेने की घोषणा करते हुए केंद्र सरकार की किसान विरोधी कृषि कानून का निषेध किया गया है। गौरतलब है कि कल्याण रोड,अशोक नगर स्थित राकांपा मध्यवर्ती कार्यालय से उप विभागीय अधिकारी कार्यालय तक निकाले गये इस मोर्चा में महासचिव एड सुनील पाटील,पदाधिकारी प्रवीण पाटिल ,युवा अध्यक्ष आसिफ खान ,बशीर पठाण ,गयासुद्दीन अंसारी ,इर्शाद अंसारी,बंटी पवार ,यूसुफ सोलापूरकर, आमिर फारुकी ,अभिजित सकपाल ,रसूल खान ,रेहान काजी सहित असंख्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहभागी होकर केंद्र सरकार के विरोध में जोरदार नारे बाजी करके केंद्र सरकार का धिक्कार किया गया है।उसके बाद उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में किसानों के आंदोलन को समर्थन देने तथा काला कृषि कानून रद्द करने के लिए ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है।
रिपोर्टर