
सांसद कपिल पाटील के हस्तों कोनगावं के विविध कामों का उद्घाटन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 07, 2020
- 413 views
भिवंडी।। कोनगावं के विविध विकास काम व दिशादर्शक फलक का सांंसद कपिल पाटील के हस्तों शनिवार को उद्घाटन किया गया है। कोनगांव के विकास के लिए भाजपा कटिबद्ध है इस प्रकार का आश्वासन सांसद कपिल पाटील ने दिया है।
कोनगांव ग्राम पंचायत द्वारा किए गए विकासकाम, रास्ता एवं दिशादर्शक फलक का उद्घाटन किया गया है.केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का कोन गावं के ग्रामीणों को लाभ दिलाने के लिए ग्राम पंचायत ने हरसंभव प्रयास किया है.जिसके अनुसार सैकडों नागरिकों को लाभ मिलेगा.उक्त अवसर पर सरपंच डॉ. रुपाली अमोल कराले,उपसरपंच जयंत टावरे, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य बालाराम कराले,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष टी आर पाटिल, प्रमोद हनुमान पाटिल, राम माली, भरत नकुल जाधव, संतोष रामचंद्र पाटिल, कैलास बलीराम भोईर, अशोक बलीराम म्हात्रे, चारुदत्त गणपत पाटिल, कमलाकर रविंद्र नाईक, डॉ. अमोल कराले , प्रा.विनोद पाटिल आदि ग्रामस्थ उपस्थित थे।
रिपोर्टर