महानगरपालिक में भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर किया गया अभिवादन

भिवंडी।। भारतीय घटना के  शिल्पकार,भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के 64 वें महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर मनपा स्थायी समिति सभापति हलीम अंसारी ने पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया.उक्त अवसर पर  शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड, शिक्षण विभाग प्रशासन अधिकारी सुभाष झलके,प्रभाग समिति क्रमांक 5  के  सहायक आयुक्त सुधीर गुरव,प्रभाग समिति क्रमांक 4 के प्रभाग अधिकारी सुनील झलके,प्रभाग समिति क्रमांक 5 के कार्यालय अधिक्षक सुनील भोईर,अग्निशमन प्रमुख राजेश पवार,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले,ग्रंथपाल डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर वाचनालय के तेजराव तायडे , प्रभाग समिति क्रमांक 1 के कार्यालय अधीक्षक मकासूद शेख उपस्थित थे। मुख्यालय के मुख्य कार्यक्रम के बाद  मनपा पुराने मुख्यालय व डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर वाचनालय तथा अंजुर फाटा  स्थित बाबासाहेब के अर्ध पुतले पर पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट