
कौमी एकता ग्रुप ने किसान आंदोलन का किया समर्थन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 07, 2020
- 442 views
भिवंडी।। दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए भिवंडी शहर के कौमी एकता ग्रुप ने भी भिवंडी प्रांत अधिकारी को निवेदन पत्र देकर समर्थन किया है।
बतादें कि किसान विरोध कानून लाकर बाजार समितियों को सरकार बंद करना चाहती है इसे देखते हुए सर्वप्रथम पंजाब के किसानों ने दिल्ली का घेराव किया। इसे देखते हुए देश के सभी किसान संगठनों ने इसका विरोध करते हुए दिल्ली के सभी वार्डर पर लगाकर धरना दे रहे है.किन्तु सरकार किसानों के मांग को ठुकरा देने के कारण किसान संगठनों ने 08 दिसम्बर को भारत बंद करने की घोषणा किया है.किसानों के समर्थन में कई पार्टियों ने समर्थन किया है वही देश में अनेक सामाजिक संगठनों ने भी किसानों का समर्थन देने के लिए 08 दिसम्बर को बंद में पूर्ण रुप से सहयोग कर रही है।
भिवंडी शहर के प्रसिद्ध सामाजिक संगठना कौमी एकता ग्रुप ने आज भिवंडी प्रांत अधिकारी को निवेदन पत्र देकर किसानों के समर्थन के लिए ऐलान किया है। इस अवसर पर भिवंडी शहर अध्यक्ष तुफैल फारूखी, उपाध्यक्ष परवेज खान ( PK),रफिक शेख,जावेद शेख,रधुनाथ वालंज,मनोज भोईर,शहजाद हुसैन आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर