
भिवंडी शहर से दो नाबालिग मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, 08 मोटरसाइकिल जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 08, 2020
- 500 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत पुलिस पथक ने दो अल्पावयीन बालकों को गिरफ्तार कर लिया है तथा इनके पास से लगभग 2 लाख 15 हजार रुपये कीमत की 8 मोटरसाइकिल भी जब्त करने में पुलिस पथक टीम को सफलता मिली है। गौरतलब है कि भिवंडी शहर में दिनोंदिन बढ़ती चोरी की घटनाओं के कारण नागरिक परेशान हो गए है.जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन भी चिंतित है और पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने भिवंडी परिमंडल 2 क्षेत्र में चोरी ,घरफोडी सहित मोबाईल चोरी,छिनैती करने वालों के विरुद्ध सभी पुलिस स्टेशनों को सतर्क कर, गस्त बढाने तथा पूरी सक्रियता के साथ जांच करने का आदेश पुलिस अधिकारियों को दिया है.सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोल ,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक निलेश जाधव ,सहा पुलिस उप निरीक्षक शेलके ,कर्मचारी वडे, इथापे,इंगले,कापरे,पाटिल आदि पुलिस पथक ने गुप्त सूचनादार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर परिसर से दो अल्पवयीन बालकों को हिरासत में लिया और इनसे गहन पूछताछ की तो इन्होंने ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के विविध पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत से 8 मोटरसाइकिल चोरी करने का मामला उजागर हुआ है.उक्त सभी वाहन को जब्त कर लिया है और अकल्पयीन आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें भिवंडी स्थित बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है.
रिपोर्टर