स्कूल खोलने को लेकर बच्चो ने किया पैदल मार्च

कैमूर जिला  रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर(भभुआ)) ।। सिसौड़ा मोड़ से लेकर रामगढ़ दुर्गा चौक तक पैदल मार्च करके बच्चों ने सवाल उठाया कि कोरोना काल मे चुनाव हो सकते है तो स्कूल में पढ़ाई क्यों नहीं जिस ज्ञान के मंदिर से बच्चे आईएस,आईपीएस, शिक्षक,वैज्ञानिक,नेता अधिकारी बनकर निकलते है उसे बंद रखा जा रहा है जबकि चुनाव बाजार, बसे अन्य कार्य सभी चालू है।ये आने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। किशुनपुरा, सिसौड़ा, रोहिया, ओड़ियाडीह , अल्लीपुर के बच्चों ने कहा जबतक स्कूल नहीं खुल जाते तबतक  सड़क पर उतरते रहेंगे ।बच्चों ने चिंता जताई कि इसी तरह स्कूल बंद रहा तो  भारत की स्थिति बदहाल हो जाएगी। शिक्षा ही हर ताले की चाबी है। बच्चो के भविष्य को बर्बाद करने का हक किसी को नही है।बच्चों ने कहा कि हमारे हक की लड़ाई लड़ने वाले कोई नहीं चाहे वो नेता,अधिकारी  गार्जियन कोई नहीं । दबे जुबान से सब कह रहे कि बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा पर स्कूल खोलने की मांग कोई नहीं कर रहा। इसलिए मजबूर होकर हम बच्चों को सड़क पर उतरना पड़ा और जबतक स्कूल खुल नहीं जाता तबतक सड़क पर आएंगे।इसमें रिंकी , खुशी,कुसुम,रूबी, राजीव ,अभिषेक,गुलशन,सिद्धार्थ ,अमन, शाहिल, जैसे कई बच्चे शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट