जमुई जिले में10 दिसम्बर को विश्व मानवाधिकार दिवस का आयोजन

चकाई से मनोज यादव की रिपोर्ट


चकाई ।। जमुई जिले के स्थानीय कृष्ण पट्टी स्थित भारत के मानवाधिकार कार्यालय में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में कोरोना काल को देखते हुए सरकार द्वारा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज देश कोरोना संक्रमण काल के दौर से गुजर रही है। इससे निपटने के लिए लोगों ने बड़े धैर्य से काम लिया और लेने की भी आवश्यकता है। सदस्यों के बीच अध्यक्ष ने मानवाधिकार के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज के दलित ,दबे कुचले ,शोषित अत्यंत पिछले  लोगों को न्याय दिलाना मानवाधिकार का उद्देश्य है। कार्यक्रम को जिला सचिव रंजीत पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल की विकट समस्या देश के सामने हैं लोगों को मिलजुल कर इसे हराना है और सरकार के निर्देशों का पालन करने की बात कही।  साथ ही मानवाधिकार पर विस्तृत रूप से चर्चा की। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक पांडे, प्रखंड सचिव मनोज यादव एस कुमार सिंह राजेश कुमार सुमित कुमार ,सोनी कुमारी ,अजय ,मोना सिंह, अनिल कुमार अंबस्ट सहित दर्जनों  सदस्य मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट