बीज वितरण स्थल पहुंचे बीडीओ सुनिल कुमार चाँद

चकाई ।। किसान भवन में मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत हो रहे बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान हो हंगामा देखकर बुधवार को बीडीओ सुनील कुमार चांद वितरण स्थल पहुंचकर मामले की जांच की। इस दौरान बीडीओ ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार से बीज वितरण के संबंध में जानकारी ली। साथ ही स्टॉक पंजी की जांच की।

स्टॉक में गेहूं बीज पर्याप्त मात्रा में पाया गया, जबकि चना और मसूर का बीज का स्टॉक काफी कम था। बीडीओ ने बीज के लिए किसानों के चयन के आधार की जानकारी ली। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को बीज दिया जा रहा है। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीडीओ ने कृषि समन्वयक से जांच करा कर ही बीज देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक गांव में दो किसानों को बीज दिया जाना है। उन्होंने मौके पर मौजूद रामचंद्रडीह पंचायत के कृषि समन्वयक नम्रता सिंह के अनुपस्थित रहने पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि रामचंद्रडीह और चकाई पंचायत में बीज वितरण के दौरान कृषि समन्वयक द्वारा सही ढंग से चयन नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण एक गांव से काफी लोग बीज लेने पहुंच रहे हैं। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रामचंद्रडीह और चकाई पंचायत सहित अन्य पंचायतों में जो भी किसान चना, गेहूं और मसूर का बीज ले गए हैं, उन्होंने उसे खेत में लगाया या नहीं उसके लिए टीम गठित कर जांच कराई जाएगी। अगर जांच में बीज लगा हुआ नहीं पाया गया तो वैसे किसानों का अन्य सरकारी लाभ नहीं मिलेगा। मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बबुआ पासवान, प्रखंड कृषि समिति के अध्यक्ष गुलशन चौधरी, युवा नेता मिथिलेश राय, जदयू नेता बालेश्वर दास मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट