कोनगांव ग्राम पंचायत के उपसरपंच पद पर कृतिका पाटिल निर्विरोध निर्वाचित।

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के बहुसंख्य जनसंख्या वाली कोनगांव ग्रामपंचायत के उपसरपंच पद पर कृतिका प्रमोद पाटिल निर्विरोध निर्वाचित हुई है.गौरतलब है कि तत्कालीन उपसरपंच जयंत टावरे ने आपसी सहमति के अनुसार त्यागपत्र दे दिया था.जिस कारण उक्त पद रिक्त पड़ा था.उक्त रिक्त उपसरपंच पद के लिए सरपंच डॉ. रुपाली कराले की अध्यक्षता में शुक्रवार आज सुबह 11 बजे के दरम्यान ग्राम पंचायत कार्यालय में एक विषेश सभा का आयोजन किया गया.उपसरपंच पद के लिए केवल कृतिका पाटिल का मात्र एक आवेदन प्राप्त होने के कारण चुनाव  निर्णय अधिकारी तथा सरपंच डॉ.रुपाली कराले ने उपसरपंच के रूप में कृतिका पाटिल की निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की है.निर्विरोध निर्वाचित होते ही कृतिका पााटिल के समर्थकों ने गुलाल उड़ाकर पटाखे व आतिषबाजी करते हुए जश्न मनाया गया.कृतिका पाटिल के उपसरपंच पद पर निर्वाचित होने पर सांसद कपिल पाटिल,शिवसेना जिला प्रमुख प्रकाश पाटिल,आर.पी.आय.ठाणे जिलाध्यक्ष बालाराम गायकवाड,प्रमुख सचिव  बालासाहेब भालेराव,शिवसेना तालुका प्रमुख विश्वास थले,भाजपा तालुका अध्यक्ष पि.के.म्हात्रे,बंडू (आण्णा) पाटिल ,बालाराम कराले, बालूसेठ पाटिल, टी आर पाटिल,राकेश कालूराम म्हात्रे,चंद्रकांत पाटिल,चारूदत्त पाटिल, संतोष पाटिल फरदिन करेल, हनुमान म्हात्रे,मच्छीन्द्र म्हात्रे, गजानन जाधव, कैलास मढवी,गोरक्ष भगत,विष्णू कोली,चंद्रकांत म्हात्रे,पंढरी भोईर,पांडुरंग कराले,सुनिल म्हात्रे,राजू किणी,गणपत पाटिल, सुनिल मुकादम, कैलास भोईर, सरपंच डॉ.रुपाली अमोल कराले, डॉ.अमोल कराले, भरत जाधव,अशोक म्हात्रे,जयंत टावरे , कमलाकर नाईक, कुमार म्हात्रे, दर्शन म्हात्रे,रेखा म्हात्रे,मधू म्हात्रे,तजीन करेल,राजेश मुकादम,आशा भोईर,कविता भगत, उज्वला कराले,मीना म्हात्रे,कविता कोली,सविता किणी आदि ने स्वागत करते हुए अभिनंदन किया है.उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित उपसरपंच कृतिका पाटिल ने कहा कि ग्रामपंचायत के सभी सदस्यों ने एकत्रित होकर मुझे उप सरपंचपद पर निर्वाचित किया है इसलिए मैं  सभी के प्रति आभार व्यक्त करती हूं.और सरपंच डॉ.रुपाली कराले के  नेतृत्व में अपने  ग्रामपंचायत के अनेक विकास काम किया है और कुछ काम शुरू भी है.इसी प्रकार अपने गावंं में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अनेेक उपाय योजना करके कोरोना संसर्ग को रोकने सफलता प्राप्त हुई है.सरपंच एवं सर्वजण कोरोना योद्धा के रूप में काम किया है जो प्रशंसनीय हैं. सरपंच तथा सर्व सहकारी सदस्ययों के सहकार्य से संपूर्ण गावं का विकास करने के लिए हरसंभव प्रयास करूूंगी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट