
पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि तथा राव साहब दानवे के किसान विरोधी बयान को लेकर शिवसेना का तीव्र आंदोलन
- Hindi Samaachar
- Dec 13, 2020
- 541 views
कल्याण : पेट्रोल डीजल तथा गैस के दामों में हो रही लगातार बढोत्तरी तथा राव साहब दानवे के किसान आंदोलन के विरोध में दिए गए बयान के निषेधार्थ शिवसेना द्वारा कल्याण, डोंबिवली व अंबरनाथ में जोरदार आंदोलन किया गया जिसमें तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डोंबिवली में शिवसेना शहर प्रमुख राजेश मोरे के मार्गदर्शन में इंदिरा चौक पर केंद्र सरकार तथा रावसाहब दानवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई तथा लगातार बढ़ रही महगाई के खिलाफ रोष प्रकट किया गया। डोंबिवली में इस आंदोलन में राजेश मोरे के अलावा संजय पावशे, सतीश मोड़क, कविता गावंड, शिल्पा मोरे, भैय्या जी पाटिल व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं कल्याण पूर्व में बोगदे के पास शिवसेना पदाधिकारियों ने एकत्र होकर मंहगाई व किसान बंधुओं के अपमान के खिलाफ आंदोलन किया जिसमें विजया पोटे, शरद पाटिल, हर्षवर्धन पलांडे, धनंजय बोराडे, आशा रसाल, राजाराम पावशे, नीलेश शिंदे, मनोज बेलमकर, प्रशांत बोटे, वैभव घाडगे, दाखिनकर, अजीत चौगुले, सीपी मिश्रा, भारती जाधव, ऋतुकांचन रसाल समेत तमाम युवासेना, महिला आघाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कल्याण पश्चिम शिवाजी चौक पर विश्वनाथ भोईर के नेतृत्व में निषेध आंदोलन में रवि पाटिल, अरविंद मोरे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन में भाग लिया।
वहीं अंबरनाथ में क्षत्रपति शिवाजी चौक पर अंबरनाथ शहर प्रमुख अरविंद वालेकर के मार्गदर्शन तथा नगरसेवक निखिल वालेकर के नेतृत्व में आंदोलन किया गया, जनता इस मंहगाई से त्रस्त हो चुकी है तथा लोगों के जीवन पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, पेट्रोल डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं और केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है ऐसे वक्तव्य इस अवसर पर दिए गए साथ ही राव साहब दानवे के किसान विरोधी बयान पर निषेध व्यक्त किया गया। इस आंदोलन में नगरसेवक पद्माकर दिघे, राजू शिर्के, संदीप भराडे, रवि पाटिल, शशांक गायकवाड़, सुभाष सालुंखे, सचिन गुडेकर, रेशमा काले, मालती पवार, चंदा गान, शशिकला दोरुगड़े समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए।
रिपोर्टर