
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कार में टक्कर कार में बैठे सभी लोग बाल-बाल बचे।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 13, 2020
- 426 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।
दुर्गावती ( कैमूर ) थाना क्षेत्र के अंतर्गत महमूद गंज के पास यूपी से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर कार हुई क्षतिग्रस्त, कार में सभी बैठे लोग बाल बाल बचे।
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी निवासी विनीत सिंह अपने परिवार के साथ कार में बैठकर दुर्गावती के कल्याणपुर अपने रिलेशन में जा रहे थे जैसे ही महमूद गंज बाजार के सामने पहुंचे ही थे कि यूपी से तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते हुए बगल से जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार रोड पर घूम कर डिवाइडर से जा टकराई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गए। इधर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं आनन-फानन में किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से कार में बैठे सभी लोगों को बाहर निकाला गया एवं सुरक्षित स्थान पर किया गया।
रिपोर्टर