
सिमुलतला टीम भोली भोल एवं क्रिकेट का हुवे बिजेता
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 14, 2020
- 318 views
सिमुलतला ।। सिमुलतला एस एस बी केम्प में हुई क्रिकेट एवं भोलिभोल मैच सिमुलतला क्रिकेट टीम दोनो ही खेल में मारी बाजी ,बने बिजेता।रविवार को सोलहविन एस एस बी की 57वीं स्थापना दिवस के मौके पर खेल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दोनों टीमों के बीच क्रिकेट एवं भालीबाल खेला गया। क्रिकेट आयोजन के दौरान सिमुलतला के कप्तान रौशन कुमार सिंह द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर के खेल में सात विकेट के नुकसान पर 97 रनों स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी एसएसबी की टीम 9.4 ओवर में 53 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गए। बेहतर प्रदर्शन के लिए अभिषेक कुमार को मेन आफ दा मैच घोषित किया गया।दीपक कुमार को मेन आफ दा सीरीज घोषित किया गया, श्री कुमार ने शानदार 41 रनों की पारी के साथ तीन विकेट भी लिए। वहीं भालीबाल की खेल में सिमुलतला की टीम ने 3, 0 से जीत हासिल की।उक्त आयोजन में सहायक सेनानायक आई हेमचंद्रा, राजकुमार यादव, राधा मेमोरियल एकेडमी के निदेशक दिवाकर सिंह, सिमुलतला थानाध्यक्ष राज कुमार, अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद यादव, सिमुलतला स्टेशन प्रबन्धक शंकर शैलेश सहित कई अतिथि एवं क्षेत्र के कई गण्य मान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर