नहीं थम रहा है शराब की तस्करी सेंट्रो कार समेत भारी मात्रा में शराब हुआ बरामद।

दुर्गावती से  धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। बिहार में शराबबंदी होने के बाद भी कोई ऐसा जगह नहीं है जहां शराब नहीं मिलता हो हालांकि शराब तस्करों के ऊपर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस काफी सक्रियता बरत रही है उसके बावजूद भी बिहार में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन भारी मात्रा में शराब  समेत तस्कर पकड़े जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार हुंडई सैंटरो कार संख्या बीआर 24 ई 2152 से देसी शराब एवं अंग्रेजी शराब कूल 282 बोतल जिसमें 180ml स्पेक्ट्रा पैक एवं 200ml की देसी ब्लू लाइन टोटल 8284 लीटर शराब बरामद किया गया है। और वहीं दूसरी तरफ एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है जिस पर इंपिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब लोड कर उत्तर प्रदेश से बिहार ले जाया जा रहा था जोकि टोटल 31485 लीटर कार एवं मोटरसाइकिल दोनों वाहनों पर लोड शराब कूल 114 325 लीटर पुलिस ने बरामद की है मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत सरियाव गांव निवासी धरमू बिंद एवं तुलसी बिंद दोनों पिता वकील बिंद बताए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी बिहार में कोई ऐसा जगह नहीं है जहां शराब नहीं मिलता हो।शराब तस्करी करने में आज के युवा वर्ग बेरोजगारी कहे या अधिक पैसा कमाने की लालच धड़ल्ले से हो रही शराब की तस्करी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट